जलसमाधि लिए लोहारी गांव में झील का जलस्तर कम होने पर ग्रामीणों ने छोड़े घर से निकाला सामान श्रमिक मंत्र, देहरादून। पिछले दिनों व्यासी जल विद्युत परियोजना के तहत देहरादून जिले के लोहारी गांव ने जलसमाधि ली। पानी भरने के साथ ही झील ने गांव के मकान, गौशाला, खेत-खलिहानों व पार्क आदि को अपने आगोश में ले लिया।वहीं यमुना में डिस्चार्ज कम आने और दोनों टरबाइन के संचालन पर झील में जलस्तर कम हुआ है। इसके चलते डूबे लोहारी गांव से पानी हटने पर किनारे पर आसरा लिए ग्रामीण पहुंचे। महिलाओं ने अपने छोड़े घर को देखा और परिवार के सदस्यों के साथ जो भी संभव हो पाया सामान निकालकर डूब क्षेत्र के बाहर किए। कई ग्रामीण जलस्तर घटने से गांव में घरों और आंगन में पड़ी मछली पकड़ने में जुटे रहे। व्यासी जल विद्युत परियोजना अभी तक छह लाख यूनिट बिजली उत्पादन कर चुकी है। जबकि एक टरबाइन से 60 मेगावाट बिजली का लगातार उत्पादन किया जा रहा है। 120 मेगावाट की परियोजना में साठ-साठ मेगावाट की दो टरबाइन लगी है। एक टरबाइन से उत्पादन सफल होने पर दूसरी को भी 12 घंटे के लिए ट्रायल रन पर रखा गया है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।
Related Posts
पांचवीं विधानसभा चुनाव मतगणना में दोपहर बाद तक हो जाएगी तस्वीर साफ
पांचवीं विधानसभा चुनाव मतगणना में दोपहर बाद तक हो जाएगी तस्वीर साफ श्रमिक मंत्र, देहरादून। रुझान में भाजपा ने कांग्रेस…
जननायक! अपना सुख-चैन सब दांव पर लगा सब जनता को किया समर्पित
जननायक! अपना सुख-चैन सब दांव पर लगा सब जनता को किया समर्पित पुष्कर सिंह धामी को जब लगभग एक साल…
मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई: डा. आर. राजेश कुमार
मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई: डा. आर. राजेश कुमार श्रमिक मंत्र, देहरादून। मानकों का पालन न करने…