महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने प्रथम दो बालक, बालिकाओं के जन्म पर किट देने के दिए निर्देश

 

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने प्रथम दो बालक, बालिकाओं के जन्म पर किट देने के दिए निर्देशश्रमिक मंत्र, देहरादून।  महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से निकट भविष्य में प्रथम दो बालक अथवा बालिकाओं के जन्म पर किट दी जाएगी। विधानसभा स्थित कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। अभी तक महालक्ष्मी किट योजना के तहत प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर महालक्ष्मी किट दी जा रही है। विभागीय मंत्री ने बालक अथवा बालिका, दोनों को किट का लाभ दिलाने के मद्देनजर योजना का नाम बदलने का प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह योजना लागू कर दी जाएगी। कैबिनेट मंत्री आर्य ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं और इनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। यह सुनिश्चित होना चाहिए कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।