जलसमाधि लिए लोहारी गांव में झील का जलस्तर कम होने पर ग्रामीणों ने छोड़े घर से निकाला सामान श्रमिक मंत्र, देहरादून। पिछले दिनों व्यासी जल विद्युत परियोजना के तहत देहरादून जिले के लोहारी गांव ने जलसमाधि ली। पानी भरने के साथ ही झील ने गांव के मकान, गौशाला, खेत-खलिहानों व पार्क आदि को अपने आगोश में ले लिया।वहीं यमुना में डिस्चार्ज कम आने और दोनों टरबाइन के संचालन पर झील में जलस्तर कम हुआ है। इसके चलते डूबे लोहारी गांव से पानी हटने पर किनारे पर आसरा लिए ग्रामीण पहुंचे। महिलाओं ने अपने छोड़े घर को देखा और परिवार के सदस्यों के साथ जो भी संभव हो पाया सामान निकालकर डूब क्षेत्र के बाहर किए। कई ग्रामीण जलस्तर घटने से गांव में घरों और आंगन में पड़ी मछली पकड़ने में जुटे रहे। व्यासी जल विद्युत परियोजना अभी तक छह लाख यूनिट बिजली उत्पादन कर चुकी है। जबकि एक टरबाइन से 60 मेगावाट बिजली का लगातार उत्पादन किया जा रहा है। 120 मेगावाट की परियोजना में साठ-साठ मेगावाट की दो टरबाइन लगी है। एक टरबाइन से उत्पादन सफल होने पर दूसरी को भी 12 घंटे के लिए ट्रायल रन पर रखा गया है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।
Related Posts
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों से पांचवीं बार सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों से पांचवीं बार सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रमिक मंत्र, देहरादून। बोर्ड…
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में लाइफ केयर पैथोलॉजी सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान से बड़ा जीवन में कोई पुण्य कार्य नहीं,स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान जरूर करें: महेंद्र भट्ट श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा…