वन विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

वन विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

श्रमिक मंत्र, देहरादून। वन विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) और सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच कर रही है। एसओजी सहित कई टीम जांच में जुटी हुई हैं। रविवार को हत्या का मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस हत्यारोपित की तलाश में जुट गई थी। एसएसपी के निर्देश पर एसओजी सहित एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ जूही मनराल व कुछ थानाध्यक्षों को जांच में लगा दिया गया था। पुलिस के हाथ घटनास्थल से भी कुछ सुराग लगे हैं। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ संदिग्धों की मौजूदगी सामने आई है। मामला संगीन होने के चलते पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। बता दें कि पेशे से मिस्त्री आंबेडकर कालोनी, तरला आमवाला निवासी हरी सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह करनपुर बाजार स्थित सुरेंद्र जायसवाल के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि सुरेंद्र दो दिन से अपने कमरे से बाहर नहीं आए। जब उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने सामने की बिल्डिंग की छत से देखा तो सुरेंद्र जायसवाल अंदर फर्श पर पड़े नजर आए। जांच में सामने आया कि सुरेंद्र के अपनी पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं थे, जिस कारण वह पिछले 25 साल से अकेले रहते थे। पुलिस को मृतक के गले में बैग का फीता बंधा मिला था। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।