ऋषिकेश के चीला नहर में अपने एकलौते पुत्र को गोद में लेकर कार सहित एक व्यक्ति  कूद गया

ऋषिकेश के चीला नहर में अपने एकलौते पुत्र को गोद में लेकर कार सहित एक व्यक्ति  कूद गया

श्रमिक मंत्र, देहरादून। चीला शक्ति नहर में एक व्यक्ति अपने एकलौते पुत्र को गोद में लेकर कार सहित कूद गया। कारोबार और प्रतियोगी परीक्षा में असफलता को आत्मघाती कदम उठाने का कारण बताया जा रहा है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि भरत विहार ऋषिकेश निवासी सुनील बंसल ने शनिवार की शाम अपने पुत्र अर्चित बंसल (32 वर्ष) और नाती राघव (तीन वर्ष) की गुमशुदगी दर्ज कराई। प्रार्थना पत्र में कहा कि अर्चित न्यायिक परीक्षा में शामिल हुआ था। जिसमें वह सफल नहीं हो पाया। इससे पूर्व भी वह तीन बार परीक्षा दे चुका था। दिल्ली और ऋषिकेश में कारोबार शुरू किया था। वह भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया। वर्तमान में भी वह कुछ नहीं रहा था। इससे वह परेशान चल रहा था। शनिवार की शाम वह अपने पुत्र राघव को लेकर अपनी आल्टो कार से घर से गया था। जिसके बाद वह लौट कर नहीं आया। पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि अर्चित ने अपने घर में रुद्रप्रयाग जाकर आत्महत्या की बात कही थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घर के आस-पास सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो अर्चित अपनी कार से बैराज की ओर जाता दिखाई दिया। बैराज पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह चीला की ओर जाता दिखाई दिया। चीला की दिशा से भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, मगर, वह कहीं भी नजर नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने बीन नदी और उसके आसपास अर्चित की तलाश शुरू कर दी। रविवार की शाम लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला को सूचना मिली थी किसी व्यक्ति ने चीला नहर में कार के डूबने की वीडियो क्लिप बनाई है। कोतवाली ऋषिकेश और थाना लक्ष्मण झूला पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो वहां मौजूद कुछ लोग ने इस बात की पुष्टि की कि शनिवार की शाम एक कार सवार व्यक्ति ने नहर में अपनी कार को डाल दिया था। उसकी गोद में एक बच्चा भी था। पुलिस ने एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की मदद से राफ्ट के जरिये युवक और उसके पुत्र की तलाश की मगर, पता नहीं चल पाया। प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि एसडीआरएफ के गोताखोरों को नहर में उतारा जाएगा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।