रुड़की के भगवानपुर थाना पुलिस ने 123.50 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

रुड़की के भगवानपुर थाना पुलिस ने 123.50 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

श्रमिक मंत्र, देहरादून। रुड़की के भगवानपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 123.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार को कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात परमिंदर डोबाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुर गांव निवासी इकलाख के घर में स्मैक की बड़ी खेप रखी है। जिसके बाद सीओ पंकज गैरोला के साथ मिलकर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने मकान पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से 123.50 ग्राम स्मैक और 13 हजार से अधिक की रकम बरामद की। आरोपित ने बताया कि उसने स्मैक की खेप अलीम ओर उसके भाई छोटे से खरीदी थी। आरोपित ने बताया कि वह छोटे छोटे पाउच बनाकर स्मैक बेचने का काम करता है। विकासगनर में स्‍मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार विकासनगर कोतवाली पुलिस ने कुल्हाल क्षेत्र से एक युवक को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी रजनीश कुमार रविवार की देर रात चैटिंग कर रहे थे। कुंजा ग्रांट कुल्हाल क्षेत्र से एक युवक को 10.01 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान अब्दुल रहमान निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट कोतवाली विकासनगर के रूप में हुई। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।