कांग्रेस पार्टी ने प्लान-बी पर किया काम शुरू
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के गठन के लिए हुए मतदान के बाद जहां राजनीतिक पार्टियां परिणामों से पहले ही अपने-अपने स्तर से सरकार गठन के दावे कर रही हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी ने प्लान-बी पर काम शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की मानें तो इसके लिए वह सभी लोकतांत्रिक दलों से सहयोग लेना चाहेंगे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वैसे तो कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी अन्य लोकतांत्रिक दलों और निर्दलियों से संवाद बनाएं रखना चाहेगी। सरकार के संचालन में सभी का सहयोग लिया जाएगा और उन्हें सरकार में सम्मान दिया जाएगा। इसके लिए सभी से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने केवल भाजपा की निगेटिविटी पर ही वोट नहीं मांगा, बल्कि अपना पॉजिटिव एजेंडा भी जनता के सामने रखा है। इसलिए हमारे लिए भी आगे पांच साल सरकार चलना चुनौतीपूर्ण रहेगा।
कांग्रेस के भीतर चल रहे अंतरद्वंद्व के सवाल पर हरीश ने कहा कि यह सब चलता रहता है। इसका समाधान भी हमारे हाथ में नहीं है, पार्टी नेतृत्व ही इन सब बातों का समाधान करेगा। हरीश ने कहा कि हम निश्चित तौर पर सरकार बनाने जा रहे हैं। पांच साल हम कैसे आगे बढ़ेंगे, स्टेप बाय स्टेप इसका भी रोडमैप तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडियत को बचाए रखने की लड़ाई में सभी का सहयोग चाहिए होगा। हमारी सरकार अपने इस ऐजेंडे पर तेजी से काम करेगी।