मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुंजन डंगवाल के निधन पर जताया शोक, बताया बड़ी क्षति

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के युवा लोकगायक एवं संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल के सड़क हादसे में निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री धामी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

बता दें कि, बीती रात चंडीगढ़ जा रहे गुंजन डंगवाल की कार का पंचकूला में एक्सीडेंट हो गया, इस भीषण हादसे में उनका निधन हो गया. गुंजन डंगवाल ने बहुत ही कम समय में ही उत्तराखड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. उन्होंने कई बड़े गायकों के लिये धुन बनाई थीं. हंसमुख और मिलनसार गुंजन के निधन से उत्तराखंड संगीत जगत को बड़ी क्षति हुई है.

सीएम धामी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि, “उत्तराखण्ड के युवा लोकगायक एवं संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल जी के सड़क हादसे में निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका निधन उत्तराखण्ड संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति: शांति: शांति:”