विशाल बहुमत से बन रही है भाजपा की सरकार, गणेश जोशी
श्रमिक मंत्र देहरादून। आज मसूरी विधायक और और राज्य सरकार के कौबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव समीक्षा बैठक की। कार्यकर्ताओं क़ो सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मसूरी सीट क़ो हम भारी मतांतर से जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी में चुनाव प्रत्याशी नहीं लड़ता बल्कि सभी कार्यकर्ता लड़ते हैं, यही वजह है कि मसूरी में जीत का अंतर हर बार बढ़ता जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्त्ता आधारित राजनीतिक दल है, जहॉ निर्णय सामुहिक तौर पर लिए जाते हैं, इसीलिए कार्यकर्ता भी पूरे मनोयोग से पार्टी के लिए समर्पित हो कर कार्य करते हैं।
इस अवसर पर श्रीदेव सुमन मण्डल के अध्यक्ष पूनम नौटियाल, आर एस परिहार, महामंत्री सुरेन्द्र राणा,सिकंदर सिंह, आशु थापा, पार्षद चुन्नीलाल, अरविंद डोभाल, निरंजन डोभाल, दीपक पुंडीर, शहीद दुर्गा मल्ल मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, समीर डोभाल, भावना चौधरी, अजय राणा, अंकित जोशी, मनजीत रावत आदि उपस्थित रहे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।