मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत बनने जा रहे सामुदायिक भवन की भूमि का मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत बनने जा रहे सामुदायिक भवन की भूमि का मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

श्रमिक मंत्र,देहरादून। मंत्री गणेश जोशी ने कैंट क्षेत्र में बनने जा रहे सामुदायिक भवन की भूमि का किया निरीक्षण। शीघ्र ही किया जायेगा गढ़ी कैंट में हो रहे सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास -गणेश जोशी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत बनने जा रहे सामुदायिक भवन निर्माण के लिए चयनित भूमि का अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सामुदायिक भवन में पार्किंग, सभागार, कक्ष आदि का समुचित ध्यान दिया जाए। मंत्री ने कैंट एरिया में पुराने भवनों के जीर्णोधार के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा गढ़ी कैंट क्षेत्र में लगभग 12 करोड़ की लागत से बनने जा रहे सामुदायिक भवन से कैंट क्षेत्र के लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों, शादी विवाह समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में लाभ ले सकेंगे।

इस अवसर पर एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया, कैंट बोर्ड सीईओ अभिनव सिंह, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, संध्या थापा, विष्णु गुप्ता, मनोज क्षेत्री, मेघा भट्ट आदि उपस्थित रहे।