आइपीएल में सट्टा लगा रहे रुद्रपुर के एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

आइपीएल में सट्टा लगा रहे रुद्रपुर के एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तारश्रमिक मंत्र, देहरादून।  आइपीएल में सट्टा लगा रहे प्रीत विहार निवासी एक व्यक्ति को पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक मोबाइल और पांच हजार की नकदी बरामद हुई है। मोबाइल में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों से व्हाटसएप चैट और वॉइस रिकार्डिंग में 40 लाख की सट्टा की लेनदारी की पुष्टि हुई है। इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि प्रीत विहार स्थित खान किराना स्टोर पर आइपीएल पर सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम खान किराना स्टोर पर पहुंच गई। जहां पुलिस को देख सट्टा लगा रहे लोग भाग निकले, जबकि भागने का प्रयास कर रहे दुकान स्वामी को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम गांधी कालोनी, गोल मार्केट और हाल प्रीत विहार निवासी रहमान खान उर्फ खुर्रम पुत्र असलम खान बताया। उसके पास से पुलिस को सट्टे के पांच हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल में दो व्हाटसएप चल रहे थे। जिसे चेक करने पर शक्ति सिंह, विनोद कुमार, किशन भाई रम्पुरा से व्हाटसएप चैट और वॉइस रिकार्डिंग में क्रिकेट से संबंधित रुपयों का लेनदेन सामने आया। मोबाइल में क्रिकेट गुरु, क्रिकेट माजा, क्रैक्स क्रिकेट नाम के ऑनलाइन क्रिकेट एप मौजूद मिले। दूसरे व्हाटसएप नंबर पर अभिजीत भाया सिंह, रमन सिंह साब, रघु रॉयल खान के व्हाटसएप नंबर पर भी आइपीएल क्रिकेट से जुड़े वॉइस रिकार्डिंग व रुपयों का लेनदेन मिला। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।