महानगर कार्यालय में मण्डल प्रभारी एवं मण्डल अध्यक्षों की प्रथम बैठक हुई
श्रमिक मंत्र,देहरादून। महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी की अध्यक्षता में नव नियुक्त मण्डल प्रभारी एवं मण्डल अध्यक्षों की प्रथम बैठक हुई, जिसका संचालन महानगर महांमत्री बिजेन्द्र थपलियाल, एवं सुरेन्द्र सिंह राणा जी नें किया। बैठक में अध्यक्ष जी नें सभी को बधाई एवं शुभकामनाऐं देते हुए कहा की महानगर के पदाधिकारी एवं मंडल के प्रभारीयेां नें ही इस पूरे महानगर को ऊचांईयों की बुलंदी पर ले जाने का कार्य करना है आप सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के बहुत ही जिम्मेदार पदाधिकारी हैं। 29 जनवरी को देश यश्सवी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम को ले कर के अध्यक्ष नें सभी मण्डल अध्यक्षों एवं प्रभारी से आग्रह किया कि मण्डल के प्रत्येक बूथों पर मन की बात का कार्याक्रम होना सुनिश्चित कर के महानगर को प्रषित करें, एवं सोशल मीडिया के लिए अध्यक्ष का विशेष चिंतन था कि हम सभी महानगर मण्डल एवं शक्तिकेन्द्र व बूथ संयोजकों तक प्रचार प्रसार का कार्य अति आवश्यक है हम सभी कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि प्रतिदिन प्रधानमंत्री कि एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की 3-3 पोस्ट अवश्य डालें व अवलोकन करने का भी कष्ट करें। महानगर प्रभारी कुलदीप कुमार की संस्तुति पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल नें मण्डल प्रभारीयों की घोषण निम्न प्रकार से कि।
क्रमशः. डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर मण्डल प्रभारी विमल उनियाल,केदार नगर मण्डल प्रभारी संतोष सेमवाल, पं0दीन दयाल नगर मण्डल प्रभारी बिजेन्द्र थपलियाल,धर्मपुर नगर मण्डल प्रभारी सुरेन्द्र राणा, तपोवन मण्डल प्रभारी देवेन्द्र राणा,वीर चन्द्र सिंह गढवाली मण्डल प्रभारी सुनील शर्मा,रायपुर मण्डल प्रभारी गोविन्द मोहन,करनपुर नगर मण्डल प्रभारी संकेत नौटियाल, अम्बेडकर नगर मण्डल प्रभारी संदीप मुखर्जी, प्रेमनगर कांवली मण्डल प्रभारी राजेश काम्बोज जी, जी.एम.एस. नगर मण्डल प्रभारी श्रीमती बबीता सहोत्रा, मसूरी मण्डल प्रभारी रतन सिंह चैहान,शहीद दुर्गामल नगर मण्डल प्रभारी मोहित शर्मा,श्रीदेव सुमन नगर मण्डल प्रभारी उमा नरेश तिवारी।