जनपद पिथौरागढ़ की राजी जनजाति के 10 युवक-युवतियों को उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम हेतु लाया गया।
श्रमिक मंत्र,देहरादून। दिनांक 19 दिसंबर 2025, उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया है कि अर्पण संस्था द्वारा जनपद पिथौरागढ़ की राजी जनजाति के 10 युवक-युवतियों को उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम हेतु लाया गया।
इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान राजी जनजातियों के प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग में शिकायतों के पंजीकरण एवं उसके पश्चात आयोग में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी, साथ ही आयोग द्वारा मानवाधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की विवरणिका भी समस्त प्रतिभागियों को वितरित की गयी।
अध्यक्ष महोदय एवं सदस्य गणों द्वारा समस्त प्रतिभागियों को मानव अधिकारों के प्रति विस्तार से जानकारी दी गयी।
