कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वाहन सवारों को रोककर महंगाई बढ़ाने वाली सरकार को जनादेश देने पर बांटी मिठाई

 

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वाहन सवारों को रोककर महंगाई बढ़ाने वाली सरकार को जनादेश देने पर बांटी मिठाई

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  डीजल पेट्रोल तथा रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि तथा बढ़ती महंगाई के विरोध में ऋषिकेश में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश तथा कांग्रेस कमेटी मुनीकीरेती के कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाहन सवारों को रोककर उन्हें महंगाई बढ़ाने वाली सरकार को जनादेश देने पर मिठाई बांटी और विरोध प्रकट किया। आइसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा की सरकार को पूंजीपति चला रहे हैं। आम नागरिकों के हितों से सरकार को कोई लेना देना नहीं है। यही वजह है कि लगातार आम जरूरत की वस्तुओं के मूल्य बढ़ाए जा रहे हैं। रसोई गैस डीजल व पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे आम आदमी महंगाई की मार से त्रस्त है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।