कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसमी बदलाव की वजह से आज को हो सकती है बारिश
श्रमिक मंत्र, देहरादून। दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खड़ी व इससे सटे पूर्वी भूमध्य रेखीय हिंद महासागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है। इसके बाद यह अंडमान तट के साथ उत्तर दिशा की ओर बढ़ सकता है। इसका आंशिक प्रभाव उत्तराखंड में भी दिखने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसमी बदलाव की वजह से 19 मार्च को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश की हल्की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। विशेषकर बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुमाऊं के शेष पर्वतीय जिलों चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ ओलावृष्टि होने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में 20 मार्च को भी मौसमी सिस्टम का असर देखने को मिल सकता है। इसके बाद मौसम में बदलाव आने लगेगा और आसमान साफ रहने के साथ मौसम शुष्क रहेगा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।