तानाशाह किम जोंग एक बार फिर से ताकत की आजमाइश करने मे लगा
श्रमिक मंत्र, देहरादून। यूक्रेन संकट के बीच तानाशाह किम जोंग एक बार फिर से ताकत की आजमाइश करने लगे हैं। दरअसल, दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया की सेना ने बुधवार को एक अज्ञात मिसाइल दागी, लेकिन इसका प्रक्षेपण तुरंत विफल हो गया। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने अपने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने आज करीब साढ़े नौ बजे सुनान क्षेत्र से एक अज्ञात मिसाइल दागा लेकिन यह माना जाता है कि प्रक्षेपण के तुरंत बाद यह धाराशायी हो गई। उत्तर कोरिया इस साल अब तक कुल 10 हथियारों का परीक्षण कर चुका है जिसमें कि एक विफल रहा है। इनमें सात मिसाइल और दो टोही उपग्रह शामिल थे। वहीं उत्तर कोरिया के ताबड़तोड़ प्रक्षेपण पर दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने नाराजगी जताई है। दोनों देशों ने पिछले हफ्ते बयान जारी कर कहा था कि उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई अधिकतर मिसाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) प्रणाली के थे। ऐसी मिसाइल का प्रक्षेपण पहले कभी नहीं किया गया था। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।