बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सफलता न मिलने पर जताई चिंता
श्रमिक मंत्र, देहरादून। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सफलता न मिलने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन के भीतर जो कमियां नजर आई हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। रविवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा का उद्देश्य अपने काम में दिल-जान से लगे रहना है। बसपा ने उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा को हराने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन कुछ वर्गों द्वारा सही विकल्प चुनने में चूक करने के कारण पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी को लगातार आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है। राजनीतिक विरोधियों ने धनबल, नकारात्मक राजनीति व अन्य माध्यम का प्रयोग कर जनता को गुमराह करने का काम किया है। इस कारण बसपा का संघर्ष रंग नहीं ला पाया है, इसके लिए अब एक बार फिर कमर कसी जाएगी और जनता के बीच फिर से पैठ बनाई जाएगी। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।