अपनी कप्तानी में पहला टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने गिनाई अश्विन की उपलब्धि

 

अपनी कप्तानी में पहला टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने गिनाई अश्विन की उपलब्धि

श्रमिक मंत्र, देहरादून। अपनी कप्तानी में पहला टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह अच्छी शुरुआत थी और हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। रोहित से जब अश्विन की उपलब्धि के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करना उनके क्रिकेट करियर में बड़ी चीज है। जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलने की चाहत के साथ बड़े होते हो तो आप इन चीजों के बारे में सपना नहीं देखते, इसलिए इसे हासिल करना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मैं लंबे समय से अश्विन को खेलते हुए देख रहा हूं और जब भी मैं उसे देखता हूं, वह बेहतर से बेहतर होता ही दिखता है। रोहित शर्मा ने कहा कि अश्विन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा रहता है। मेरी निगाह में वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी है। वह इतने वर्षों से खेल रहे हैं और देश के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। इतनी बार मैचों में जीत दिलाने वाला प्रदर्शन, इसलिए वह मेरे लिए सर्वकालिक महान खिलाड़ी है। लोगों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं लेकिन जहां से मैं देखता हूं, वह मेरे लिए एक सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं।’ आपको बता दें कि आर अश्विन ने कपिल देव का रिकार्ड तोड़ दिया है और वो टेस्ट में भारत की तरफ से विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।