भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर भारत को दिलाई अच्छी शुरुआत

 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर भारत को दिलाई अच्छी शुरुआत

श्रमिक मंत्र, देहरादून। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। हालांकि इस पार्टनरशिप को रोहित शर्मा को 29 रन पर आउट करके लाहिरू कुमारा ने तोड़ दिया। टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल के तौर पर गंवाया जिन्हें 33 रन के स्कोर पर लसिथ एम्बुलडेनिया ने पगबाधा आउट कर दिया। विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 रन बनाए और एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। हनुमा विहारी ने 58 रन की पारी खेली और वो विश्वा फर्नांडो की गेंद पर आउट हुए। भारत का 5वां विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा जो 27 रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद पर आउट हुए। रिषभ पंत ने 96 रन की काफी अहम पारी खेली और सिर्फ 4 रन से अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए। रिषभ पंत की पारी का अंत सुरंगा लकमल की गेंद पर हुआ और पंत को उन्होंने बोल्ड कर दिया। भारत को अश्विन के रूप में 7वां झटका लगा। उन्होंने 61 रन की पारी खेली उन्हें लकमल ने डिकवेला के हाथों कैच कराया। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।