जीत के हीरो युवराज ने कोहली को लिखा एक इमोशनल लेटर
श्रमिक मंत्र, देहरादून > भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक विराट कोहली के बीच की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। दोनों सार्वजनिक जगहों पर कई बार एक-दूसरे की तारीफ कर चुके हैं। एक बार फिर से ऐसा ही हुआ है। 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो युवराज ने कोहली को एक इमोशनल लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने खेल के प्रति विराट के प्यार और अनुशासन के बारे में लिखा है। युवराज ने कोहली के लिए एक तोहफा भी भेजा है। उन्होंने लिखा, “मैंने विराट के करियर को उभरते हुए देखा है। तुम भले ही दुनिया के लिए किंग कोहली हो, लेकिन तू मेरे हमेशा चीकू ही है।” युवी ने कोहली को गोल्डन बूट तोहफे में दी है। उन्होंने लिखा कि क्रिकेट में आपके योगदान के लिए मेरी ओर से एक गोल्डन बूट। भारतीय टीम 1983 के बाद जब 2011 में वर्ल्ड कप जीती थी तब युवराज मैन ऑफ द सीरीज बने थे। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी भरपूर योगदान दिया था। विराट कोहली भी उस टीम के सदस्य थे। युवराज इससे पहले 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।इसके आगे युवराज ने कोहली के बारे में लिखा- मैंने आपके करियर और व्यक्तित्व को उभरते हुए देखा है। एक युवा लड़का जो कभी महान खिलाड़ियों के कंधे से कंधा मिलाकर चलता था अब खुद ही महान खिलाड़ियों में शामिल हो गया है। मैदान पर नए खिलाड़ियों को राह दिखा रहा है।
श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।