देवभूमि पत्रकार यूनियन की जनपदीय संगठन का हुआ गठन : प्रदेश महासचिव डॉ.वी.डी.शर्मा  

देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.) का जनपदीय संगठन का गठन कर अनिल राणा को जिलाध्यक्ष तथा दिग्पाल गुसाईं को सचिव नियुक्त किया गया।


गौचर/चमोली। पूर्व जिलाध्यक्ष ललिता प्रसाद लखेड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने अपनी अस्वस्थता का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। इसके पश्चात अनिल राणा को सर्व सहमति से जिलाध्यक्ष के पद पर चुना गया। पहली बार हुई गठित देवभूमि पत्रकार यूनियन में दिग्पाल गुसाईं को सचिव बनाया गया। खुशहाल सिंह असवाल को उपाध्यक्ष,देवेंद्र गुसाईं को कोषाध्यक्ष,तथा सोनिया मिश्रा को गौचर का नगर अध्यक्ष बनाया गया।प्रदीप चौहान व प्रदीप लखेड़ा को नगर कार्यकारिणी में जगह दी गई है।

इस अवसर पर पारित प्रस्ताव में संगठन का विस्तार करने तथा प्रेस क्लब के लिए भूमि की मांग शासन प्रशासन से करने के साथ हर माह संगठन की बैठक करने का निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर ललिता प्रसाद लखेड़ा,दिग्पाल गुसाईं,अनिल राणा,बी पी बमोला,अरुण मिश्रा,खुशाल सिंह असवाल, देवेंद्र गुसाईं,सोनिया मिश्रा,आदि पत्रकार मौजूद रहे। यूनियन की जनपद चमोली की जिला इकाई को प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल एवं प्रदेश महासचिव डॉ.वी.डी.शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही देवभूमि पत्रकार यूनियन को मजबूत करने का आह्वान किया। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।