मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय तथा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। 
श्रमिक मंत्र,देहरादून। मुख्यमंत्री ने जनपद हरिद्वार के विधान सभा क्षेत्र रूड़की के अन्तर्गत विभिन्न दो मोटर मार्गों के निर्माण कार्यों हेतु 306.23 लाख रूपये की वित्तय स्वीकृति प्रदान की है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के अन्तर्गत विभिन्न 05 निर्माण कार्यों हेतु 283.22 लाख रूपये, मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के अंतर्गत जौनपुर ब्लॉक में रिंगालगढ़ से दडक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य हेतु 66.93 लाख रूपये, जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र झबरेडा के अन्तर्गत विभिन्न पांच निर्माण कार्यों हेतु 259.51 लाख रूपये,जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के अन्तर्गत बसेरा बैण्ड से कूना धन्यारी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु 207.17 लाख रूपये, जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के अन्तर्गत बड़ेचौरा मोटर मार्ग के किमी0 20 से कैंथोगी मोटर मार्ग के किमी0 1 से 4 तक क्षतिग्रस्त दीवारों का निर्माण कार्य हेतु 24.61 लाख रूपये, जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में नैनी सेराघाट मोटर मार्ग में पी०सी० द्वारा डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य हेतु 187.68 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के विकासखण्ड जौनपुर में मसोन काण्डी-द्वारागढ मोटर मार्ग के किमी0 17 से परोगी-काण्डी मोटर मार्ग के किमी0 10 तक अवशेष मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 70.56 लाख रूपये, जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र विकासनगर के अन्तर्गत ढालीपुर में बाबा बाल किशन मंदिर से वार्ड न० 11,12 एवं 13 के आन्तरिक मार्गो का पुनः निर्माण एवं सुदृढीकरण के कार्य हेतु 171.02 लाख रूपये, जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र खानपुर के अन्तर्गत साउथ सिविल लाइन में मैन रोड से (शाकुम्बरी स्वीट) मंदिर की ओर आन्तरिक मार्गों का सी०सी० इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य हेतु 134.91 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र मसूरी में न्यू कैण्ट मार्ग पर पुरानी क्षतिग्रस्त नाली का पुनर्निमाण एवं विस्तार कार्य हेतु 286.86 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार के अन्तर्गत विभिन्न 04 कार्यों हेतु 195.32 लाख रूपये,उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र किच्छा के अन्तर्गत विभिन्न 03 (तीन) कार्यों हेतु 143.11 लाख रूपये, जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अन्तर्गत विभिन्न तीन (03) निर्माण कार्यों हेतु 149.84 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।