देहरादून के मियांवाला चौक पर स्थित प्रोडक्ट सप्लाई गोदाम में लगी आग

देहरादून के मियांवाला चौक पर स्थित प्रोडक्ट सप्लाई गोदाम में लगी आगश्रमिक मंत्र, देहरादून।  देहरादून के मियांवाला चौक पर स्थित प्रोडक्ट सप्लाई गोदाम में आग लग गई। घटना प्रातः 6:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मियांवाला चौक के समीप बद्रीश कालोनी के निकट विभिन्न कंपनियों के प्रोडक्ट सप्लाई गोदाम में आग लग गई। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन वाहन की मदद ली और गोदाम में पूरी तरह से फैलने से पूर्व ही आग पर काबू कर लिया। हर्रावाला चौकी प्रभारी सुनील नेगी ने बताया कि गोदाम में आग लगने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग गोदाम में स्थित आफिस में शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इससे पहले कि आग आफिस से बाहर निकल कर गोदाम में फैलती उस पर काबू पा लिया गया। जिससे कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। उक्त गोदाम में दवाइयों, वोल्टास, टीवीएस व विभिन्न कंपनियों का विद्युत सामान रखा हुआ था जो कि पूर्ण सुरक्षित है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।