दिल्ली रोड पर कार सवार युवकों ने नशे में एक युवक पर किया हमला

दिल्ली रोड पर कार सवार युवकों ने नशे में एक युवक पर किया हमलाश्रमिक मंत्र, देहरादून।  दिल्ली रोड पर कार सवार युवकों ने नशे में एक युवक पर हमला कर दिया, जिसमें युवक घायल हो गया। घटना को लेकर मौके पर जमकर हंगामा हुआ। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित प्रदीप विहार कालोनी निवासी सोनू पाल शनिवार रात को अपने घर आ रहा था। इसी बीच कार सवार युवकों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने गाली-गलौज कर दी। जब सोनू पाल ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उसकी पिटाई कर दी, जिसमें सोनू पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इन्हें आता देख आरोपित हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद सोनू पाल के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी गई। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।