प्रदेश में तीन मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हुआ शुरू श्रमिक मंत्र, देहरादून। प्रदेश में तीन मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्री ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए सबसे अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।इस बार चारधाम यात्रा में भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद है। तीन मई को अक्षया तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं। जबकि 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण की व्यवस्था अनिवार्य की है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।
Related Posts
रंजीत सिन्हा की अध्यक्षता में राज्य के समस्त जिलाधिकारियों के साथ बैठक की गई
रंजीत सिन्हा की अध्यक्षता में राज्य के समस्त जिलाधिकारियों के साथ बैठक की गई सचिव उत्तराखण्ड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रंजीत…