उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित सुरकंडा देवी मंदिर के लिए शुरू हुई रोपवे सेवाश्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी में स्थित सुरकंडा देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़नी होगी। गुरुवार से मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू कर दी गई है। टिहरी जिले के कद्दूखाल क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी के दर्शन को रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सुरकंडा देवी मंदिर समुद्र तल से 2750 मीटर की ऊंचाई पर है। कद्दूखाल से मंदिर परिसर तक डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई है। जिसे चढ़ने में डेढ़ से दो घंटे लग जाते थे। इससे बुजुर्ग, दिव्यांग और छोटे बच्चों को काफी परेशानी होती थी। खड़ी चढ़ाई से बचने के लिए लोग घोड़े-खच्चर पर बैठकर मां सुरकंडा देवी के दर्शन करने जाते थे, लेकिन अब रोपवे सेवा शुरू हो गई है। कद्दूखाल से सुरकंडा देवी मंदिर परिसर तक करीब 600 मीटर का रोपवे तैयार किया गया है। सुरकंडा रोपवे प्रोजेक्ट में छह टावर के सहारे 16 ट्रालियों का संचालन हो रहा है, प्रत्येक ट्राली में चार यात्रियों के बैठने की अनुमति होगी। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।