ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में दो बदमाशो ने की हजारों रुपये लूटश्रमिक मंत्र, देहरादून। ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में दो बदमाश कर्मचारी को गन प्वाइंट पर लेकर हजारों रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एएसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह, सीओ वंदना वर्मा और कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। पुलिस कर्मचारी से भी पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है। गुरुसेवक नामधारी ने प्रदेश के बॉर्डर पर पेट्रोल पंप खोल रखा है। उन्होंने सप्ताहभर पहले करतार पैट्रोल पंप संचालक को किराए पर दे दिया है। सोमवार आधी रात को करीब डेढ़ बजे पंप पर खेतों के रास्ते से आए दो बदमाशों ने नाइट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ग्राम लखनपुर निवासी धर्मवीर पुत्र रामकुमार को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। उससे गल्ले की चाभी लेकर 70 हजार रुपये निकाल लिए। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।