मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने विद्युत कटौती में कमी करने के ऊर्जा निगम को दिए निर्देशश्रमिक मंत्र, देहरादून। मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने आम जन और उद्योगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए विद्युत कटौती में कमी करने के निर्देश ऊर्जा निगम को दिए। मुख्य सचिव ने सोमवार को सचिवालय में ऊर्जा निगम, पारेषण निगम, जलविद्युत निगम और उरेडा की समीक्षा की। उन्होंने विद्युत की सुचारू आपूर्ति के लिए पेड़ों की कटाई-छंटाई के लिए ऊर्जा निगम और वन विभाग को संयुक्त रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान में विद्युत लाइन न टूटें और आपूर्ति बाधित होने से रोकने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाने चाहिए।उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी रोकने के लिए लाइन लास पर लगातार कम किया जाए। इसके लिए विशेष अभियान चलाए जाने चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में ऊर्जा स्रोतों को बढ़ाना होगा। उन्होंने जलविद्युत निगम को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने के निर्देश भी दिए। साथ में सभी अधिकारियों को शासन और केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने पारेषण निगम को सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं में फारेस्ट क्लीयरेंस के संबंध में वन विभाग के साथ बैठक कर प्रकरणों को निस्तारित करने को कहा। साथ में उरेडा को सौर ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के लिए अध्ययन करने के निर्देश दिए। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।