उत्तराखंड में मौसम के तेवर फिर बदले, चटक धूप के बीच भीषण गर्मी

 

उत्तराखंड में मौसम के तेवर फिर बदले, चटक धूप के बीच भीषण गर्मी श्रमिक मंत्र, देहरादून।  उत्तराखंड में मौसम के तेवर फिर तल्ख हो गए हैं। चटक धूप के बीच मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी बेहाल कर रही है, जबकि पहाड़ों में भी तपिश बढ़ गई है। हालांकि, सुबह-शाम मध्यम हवाएं चलने से थोड़ी राहत है। ज्यादातर इलाकों में तापमान तेजी से चढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछार और ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, मैदानों में अंधड़ की आशंका है। सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ रहा और चटक धूप खिली। जिससे मैदानों में फिर से भीषण गर्मी महसूस की जाने लगी। बीते गुरुवार और शुक्रवार को केदारनाथ और बदरीनाथ की चोटियों पर हल्के हिमपात के बाद गंगोत्री, यमुनोत्री में भी बर्फबारी हुई थी। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।