ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने आइपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
श्रमिक मंत्र, देहरादून। एसओजी देहात व ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने आइपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले एक व्यक्ति को 27,500 रूपये और दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार को उपनिरीक्षक ओम कान्त भूषण प्रभारी एसओजी ग्रामीण थाना ऋषिकेश के चौकी श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में गश्त पर थे। श्यामपुर रेलवे फाटक के पास मुखबिर ने आकर सूचना दी कि भल्ला फार्म संख्या आठ में चौहान प्रोविजनल स्टोर दुकान का मालिक काफी समय से लगातार आइपीएल के मैचों में मोबाइल फोन के माध्यम से आनलाइन सट्टा चलाता आ रहा है। आज भी वह अपनी दुकान में बैठकर आइपीएल आनलाइन सट्टा चला रहा है। रेलवे फाटक श्यामपुर में यातायात व्यवस्था में कार्यरत उपनिरीक्षक जगदम्बा प्रसाद को मय पुलिस टीम के सम्बन्धित व्यक्ति व दुकान की तरफ बढ़े तो दुकान पर मौजूद व्यक्ति ने पुलिस टीम को आता देखकर मोबाइल फोन मे कुछ हरकतें कर, कोई चीज फेंकता दिखाई दिया व भागने का प्रयास करने लगा। जिसको दुकान के सामने पकड़ लिया। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।