धारचूला कांग्रेस विधायक हरीश धामी का cm धामी ने किया धन्यवाद अदा
श्रमिक मंत्र, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी में धारचूला के कांग्रेस विधायक हरीश धामी का धन्यवाद अदा किया। भारतीय पेट्रोलियम के स्थापना दिवस समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरीश ने उनके लिए सीट छोड़ने की पेशकश की है और तमाम विधायक इस बात को कह रहे हैं। हालांकि, यह पार्टी तय करेगी कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है। सहकारिता में भर्ती घोटाला, कर्मकार बोर्ड में साइकिल घोटाला व पूर्ववर्ती सरकार पर लगे घोटाले के आरोपों पर पूछे गए सवालों पर मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। सिर्फ यही बात कही कि कानून अपना काम कर रहा है। मध्य प्रदेश के दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा में विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर आगर की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित थीं। बाद में मुख्यमंत्री धामी ने उज्जैन पहुंचकर महाकाल मंदिर में भी दर्शन किए। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।