बैसाखी के पावन अवसर पर खुले शनिदेव समेश्वर महाराज मंदिर के कपाट

बैसाखी के पावन अवसर पर खुले शनिदेव समेश्वर महाराज मंदिर के कपाट

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  बैसाखी के पावन पर्व सुबह सात बजे यमुना के शीतकालीन पड़ाव खरशाली खुशीमठ में मां यमुना के भाई शनिदेव समेश्वर महाराज मंदिर के कपाट श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। दोपहर बाद समेश्वर देवता की सिरोही पुजारियों द्वारा मंदिर से बाहर लाई जाएगी।चारधाम यात्रा के पहले पड़ाव यमुनोत्री में मां यमुना मंदिर के समीप ही भाई शनिदेव के मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। शनिदेव धडीचौंरी में मौजूद श्रद्वालुओं को आशीर्वाद देंगे। इस दौरान क्षेत्र के गीठ ओजरी पटटी के बारह गांव के अलावा बाहर से श्रद्वालु अपने आराध्य देवता समेश्वर शनिदेव की डोली के साथ तांदी नृत्य करेंगे। साथ ही आराध्य देव से देश, प्रदेश की खुशहाली और समृद्वि की कामना करेंगे।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।