उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू होती जा रही आग

उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू होती जा रही आग

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  उत्तराखंड के जंगलों में इस बार आग बेकाबू होती जा रही है। पहाड़ के जंगलों में दावानल की घटनाएं बढ़ गई हैं। इससे लाखों-करोड़ों की वन संपदा को जहां नुकसन पहुंच रहा है वहीं वन्यजीवों के लिए भी खतरा बढ़ रहा है। जंगल में आग लगने के कारण वन्यजीव आबादी का रुख कर रहे हैं। उत्तराखंड के जंगलों में आग क्यों बेकाबू हो रही है ? इसके क्या कारण है चलिए जानते हैं। 15 फरवरी से 31 मार्च तक वन विभाग को जंगलों की आग पर काबू पाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी थी। डेढ़ महीने की इस अवधि में 138 बार जंगलों में आग लगी। अप्रैल का महीना पहले दिन से ही वन विभाग को भारी पडऩे लगा। जिस वजह से आग का कुल आंकड़ा 401 पहुंच गया। पिछले 11 दिन में 263 बार प्रदेश के जंगल जल चुके हैं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।