कांग्रेस ने महंगाई मुक्त ‘भारत अभियान’ के तहत निकाली पदयात्रा

 

कांग्रेस ने महंगाई मुक्त ‘भारत अभियान’ के तहत निकाली पदयात्रा

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत शहर में पदयात्रा निकाली। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। गुरुवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी चुक्खूवाला में एकत्रित हुए। जहां से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इंदिरानगर कालोनी, लसियाल चौक होते नवविहार तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढऩे से आवागमन महंगा हो गया है, जिस वजह से खाद्य सामग्री के दाम में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हो गई है। इसके अलावा रसोई गैस, सब्जी के दाम में भी उछाल आने से घर का बजट गड़बड़ा गया है। कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आमजन का जीना दूभर कर दिया है। कहा कि कांग्रेस महंगाई के विरोध में प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन करेगी। इस मौके पर गोदावरी थापली, वीरेंद्र सिंह, सविता सोनकर, बाला शर्मा, जगदीश शर्मा, हिमांशु कटारिया, अशोक कोहली, राजेंद्र उनियाल, मुकेश सोनकर, अमनदीप सिंह, प्रशांत खंडूड़ी, निर्मला देवी, आशु रतूड़ी, अंजू रावत, सूरज सिंह, नीरज नेगी, कैलाश अग्रवाल, सुरेंद्र नौटियाल आदि मौजूद रहे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।