उत्तराखंड में अब मंद पड़ने लगी कोरोना की चाल

उत्तराखंड में अब मंद पड़ने लगी कोरोना की चाल

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  उत्तराखंड में कोरोना की चाल अब मंद पड़ गई है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के तीन नए मामले मिले। वहीं, सात मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 1935 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1932 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में दो और देहरादून में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि ग्यारह जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से 1882 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गएइस साल प्रदेश में कोरोना के 9220 मामले आए हैं। इनमें से 88543 (96.03 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 169 है। हरिद्वार में सबसे अधिक 112 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमण से इस साल 274 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।