उत्तराखंड कोरोना संक्रमण की दर मंद पड़ने के बीच बढ़ने लगी सूरज की तपिश
श्रमिक मंत्र, देहरादून। कोविड संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ने के बीच सूरज की तपिश बढ़ने लगी है। अधिकतम तापमान सुबह 10 बजे के बाद से ही बढ़ता जा रहा है। इसका असर यह है कि गर्म हवाओं के थपेड़ों का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिखाई दे रहा है। बुधवार को करीब डेढ़ सौ से अधिक मरीज बुखार, पेट दर्द, सिर दर्द सहित उल्टी, दस्त की शिकायत लेकर इमजरेंसी में दिखाने पहुंचे। फिजीशियन सर्जन डा. एमके तिवारी का कहना था कि मौसम परिवर्तन के बाद क्रोनिक डिसीज बढ़ती हैं। पुराने रोग उभरकर सामने आने लगते हैं। गर्मी का असर खान-पान पर दिखाई देने से स्वास्थ्य पर असर डालता है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रोजाना दोपहर 12 बजे तक आने वाले मरीजों की संख्या 30 से 40 तक रहती है। बुधवार को अचानक यह संख्या 100 के पार हो गई। साथ ही लाइन में भी बड़ी संख्या में मरीज दिखाने के लिए बेताब दिखाई दिए। फिजीशियन और सर्जन डा. एमके तिवारी ने बताया कि तापमान अचानक बढ़ने के बाद लोगों की दिनचर्या खासकर खान-पान पर प्रभाव हुआ है। गर्मियों में अधिक तली-भुनी चीजों को खाने का असर यह होता है कि शरीर इनको पचाने में काफी समय लगाता है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।