फरीदाबाद में सीएनजी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के बाद महंगा हुआ सफर

फरीदाबाद में सीएनजी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के बाद महंगा हुआ सफर

श्रमिक मंत्र, देहरादून। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में रोजाना महंगाई कोई न कोई नया झटका लगता ही जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर फरीदाबाद में आटो के जरिये यात्रा करना महंगा हो गया है। दरअसल, मंगलवार को आटो एसोसिएशन ने आटो के किराये में इजाफा कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएनजी के दामों लगातार बढ़ोतरी के बाद फरीदाबाद में आटो का किराया भी दोगुना हो गया है। बताया जा रहा है कि 4 महीने के दौरान सीएनजी में 30 रुपये की बढ़ोतरी होने से आटो चालक परेशान हैं। इसके बाद एसोसिएशन ने आटो के किराए में मंगलवार से ही बढ़ोतरी कर दी, जिसके बाद फरीदाबाद में आटो के जरिये सफर महंगा हो गया है। सीएनजी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के बाद फरीदाबाद के आटो चालकों ने किराया दोगुना कर दिया है। इसके बाद लोगों को अब कम से कम दूरी का न्यूनतम किराया 10 रुपये की जगह 20 रुपये देना पड़ रहा है। आटो चालकों का तर्क है कि पिछले 4 महीने के दौरान सीएनजी की कीमतों में 30 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है, ऐसे में उन्हें नुकसान होने लगा था और मजबूरी में न्यूनतम किराया 20 रुपये करना पड़ा। हमें इस बात का इस बात का एहसास है कि लोगों को दिक्कत होगी, लेकिन ऐसा करना हमारी मजबूरी हो गया था। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।