इलेक्ट्रानिक उपकरणों के दाम में 10 से 15 प्रतिशत तक हुआ इजाफा

इलेक्ट्रानिक उपकरणों के दाम में 10 से 15 प्रतिशत तक हुआ इजाफाश्रमिक मंत्र, देहरादून।  इलेक्ट्रानिक उपकरण खरीदने के लिए अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। सामान बड़ा हो या फिर छोटा सभी के दाम में 10 से 15 प्रतिशत तक इजाफा हो चुका है। जो एलईडी 20-22 हजार की थी, वहीं एलईडी मौजूदा समय में 24-25 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं फ्रिज, एसी सहित अन्य सभी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण महंगे हो गए हैं। ताज्जुब की बात यह है कि जो कंपनियां पहले आफर दिया करती थी, वह भी अब कंपनियों ने बंद कर दिए हैं। बरेली रोड स्थित इलेक्ट्रानिक कारोबारी संदीप केसरवानी व प्रिंस का कहना है कि कापर व एल्यूमिनियम के दाम दोगुने हो चुके हैं। अधिकांश इलेक्ट्रानिक के उपकरण कापर व एल्यूमिनियम के मिश्रण से ही बनते हैं। इसलिए इनके दामों को बढ़ोत्तरी हुई है। फ्रेंस कंपनी का जो पंखा पहले 1100 का आता था वह 1450 का हो चुका है। इसी तरह से सूर्या कंपनी के पंखो में 200 से 250 रुपये, एलईडी व एसी में तीन हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।