साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री की याद में मनाया बाल दिवस

साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री की याद में मनाया बाल दिवस

श्रमिक मंत्र,देहरादून।  राजपुर रोड स्तिथ साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट में बाल दिवस के मौके पर सभी छात्र-छात्राओं के साथ बाल दिवस मनाया गया. इस ख़ास मौके पर सभी छात्रगण उपलब्ध रहे। बाल दिवस के समस्त कार्यक्रम का संचालन रितिका डिमरी और दीपिका रावत द्वारा किया गया. साथ ही प्रिंसिपल डॉ. संध्या डोगरा द्वारा गणेश वंदना पर शानदार प्रस्तुति के साथ समस्त कार्यक्रम की शुरुआत की गई।


कार्यक्रम के विशेष अवसर पर मौजूद रहे चेयर पर्सन हरीश अरोड़ा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया. इसी उपलक्ष पर देहरादून, राजपुर रोड स्तिथ साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट ने संस्थान के मेघावी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर बाल दिवस को मनाया और बचपन हमारी ज़िन्दगी का कितना महत्वपूर्ण पहलू होता इस पर भी बच्चों को प्रेरित किया। साथ ही अध्यापकों द्वारा बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम के साथ बाल दिवस के कार्यक्रम को मनाया गया।

जिसमे उत्तराखंड लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली।इसी बीच समस्त कार्यक्रम के दौरान चेयर पर्सन हरीश अरोड़ा, वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर रजत अरोड़ा,प्रिंसिपल डॉक्टर संध्या डोगरा,डायरेक्टर एकेडमिक जीबी सेबेस्टियन,लाइब्रेरी ऑफिसर आर.के सूद, एग्जामिनेशन कंट्रोलर केदार नयाल,एच.आर.नेहा ग्रोवर,सुबोध बुडाकोटी, दीपिका रावत,प्रियंका जोशी,मनीष झा,श्रुति अग्रवाल,प्रियंका शर्मा,आरती रौथान,एस.एस. तिवारी, सुनीता पंवार,अंकित बलूनी,रोज़ी महंत,अनामिका रेगमी,ज्योति जुयाल, हिमांशु डिमरी,मेघा लूथरा,सचिन थपलियाल, मेघा ओबरॉय,नितिशा शर्मा,मनवीर नेगी,पवन राणा मौजूद रहे।