मंत्री गणेश जोशी ने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसआर मद के तहत 05 नग कम्प्यूटर वितरित किए
श्रमिक मंत्र,देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसआर मद के तहत ब्लूमिंग बड्स स्कूल,गढ़ी कैंट को 05 नग कम्प्यूटर वितरित किए। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी द्वारा कहा गया कि समाज अथवा देश की शक्ति का आकलन वहां की आर्थिक शक्ति से नहीं बल्कि इस बात से किया जाता है कि वहां का समाज कितना शिक्षित है। आज डिजिटलाईजेशन के समय में कम्प्यूटर शिक्षा का होना अत्यन्त आवश्यक है। विदित हो कि मंत्री ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर स्कूल पहुँचकर कंप्यूटर देने की घोषणा की थी। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबन्धक संजय काण्डपाल, ब्लूमिंग बड्स स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, विष्णु प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे।