जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में अंतिम तैयारियों का जायजा लिया
श्रमिक मंत्र,देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने संबंधित अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस हेतु बनाए गए मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में अंतिम तैयारियों का जायजा लिया l निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल,मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान,अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल व के के मिश्रा,उप जिलाधिकारी सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल,
नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान,अपर नगर स्टेट मायादत्त जोशी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, सहायक निदेशक सूचना बद्री चंद्र नेगी, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।