रुद्रप्रयाग सैनिक एरिया में पूर्व सैनिकों की कैंटीन में शार्ट सर्किट होने से लगी भीषण आग श्रमिक मंत्र, देहरादून। मुख्यालय में सैनिक एरिया में पूर्व सैनिकों की कैंटीन में शार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई, जिससे यहां रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सेना, पुलिस और फायर सर्विस के संयुक्त प्रयास से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कैंटीन में रखा अधिकांश सामान जल गया। रविवार को शहर के बीचो बीच स्थित सैना कैंप में आग लग गई। इस दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना कैंप से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी। करीब एक घंटे तक यहां वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई। वहीं नगर के बीचो बीच स्थित आर्मी कैंटीन को लेकर लोगों में फिर से इसे अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गई। स्थानीय जनता ने कहा कि नगर के बीच में पूर्व में भी यहां गैस लीक होने की घटना हुई जबकि अब फिर से आग लगने की घटना हुई है। एसडीएम सदर अर्पणा ढौंडियाल ने बताया कि आग की घटना को लेकर सभी अधिकारिक जानकारी और सूचना सेना के अधिकारी ही दे सकेंगे। सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर भेज दिए गए थे। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।
Related Posts
बड़ी ख़बर : प्रदेश की जनता को अब मिलेगी ये सुविधा, सीएम धामी ने विभागों को दिए ये निर्देश
बड़ी ख़बर : प्रदेश की जनता को अब मिलेगी ये सुविधा, सीएम धामी ने विभागों को दिए ये निर्देश जन…
सीएम धामी ने प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूम जाकर प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान…