उत्तराखंड मेें आज भी हल्की बारिश की संभावना
श्रमिक मंत्र, देहरादून। गुरुवार को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं। वहीं राजधानी देहरादून में सुबह के वक्त हल्के बादल छाए रहे। हालांकि बाद मेें धूप खिल आई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। गुरुवार को केदारनाथ धाम में हिमपात हुआ। वहीं बदरीनाथ धाम में बारिश हुई और आसपास की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिली। बुधवार शाम को अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि के बाद गुरुवार को भी राज्य के कई क्षेत्रों में ओले गिरे। जबकि, मैदानी हिस्सों में चटख धूप खिलने से तपिश बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।