एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में 27 रुपये की बढ़ोतरी

 

 

एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में 27 रुपये की बढ़ोतरी

श्रमिक मंत्र,देहरादून। LPG सिलेंडर के दाम और बढ़ गए हैं। 1 मार्च से दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ मंगलवार से दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये हो गई है। 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 27 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब दिल्ली में 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 569 रुपये होगी। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू LPG सिलेंडर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए LPG सिलेंडर की कीमत की हर महीने समीक्षा की जाती है। इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की थी। अब कोलकाता में एक कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 108 रुपये बढ़कर 2,089 रुपये हो गई। वहीं मुंबई में LPG गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ोतरी के साथ 1,962 रुपये हो गई है। जबकि Chennai में यह 2,185.5 रुपये है।कमर्शियल गैस की कीमतों में 5 महीनों में 5 गुना बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पहले 1 नवंबर और 15 अक्टूबर को बढ़ोतरी की गई थी। अधिसूचना के अनुसार, घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, जिनका वजन 14.2 किलोग्राम, 5 किलोग्राम, 10 किलोग्राम मिश्रित या 5 किलोग्राम मिश्रित सिलेंडर था। अप्रैल 2022 से रसोई गैस की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हो सकती है। रसोई गैस सिलेंडर के अलावा कम्‍प्रेस्‍ड नेचुरल गैस (CNG), पाइप्‍ड नेचुरल गैस (PNG) और यहां तक ​​कि बिजली की कीमतों में भी वृद्धि हो सकती है। CNG, बिजली और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि से परिवहन लागत और परिचालन खर्च भी बढ़ जाएगा। देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास ।