सिवान बिहार में सीएम धामी का भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय के पक्ष में रोड शो
सीएम धामी के समर्थन में लोगों ने लगाए जमकर नारे
सीएम की एनडीए के समर्थन में वोट की अपील
श्रमिक मंत्र, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिहार की सिवान विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय के पक्ष में आयोजित रोडशो में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ शिरकत करते हुए जनता जनार्दन से भाजपा को प्रचंड मतों से जीताकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का आवाहन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सीएम धामी का स्वागत किया। उनके समर्थन में नारे भी लगाए।
उन्होंने महागठबंधन एवं आरजेडी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार की जनता ने विकास की लहर को महसूस किया है और अब यह तय कर लिया है कि विकास, सुशासन और विश्वास के नाम पर ही वोट होंगे और उसी के पक्ष में जनता मुहर लगाएगी।