उत्तराखंड गठन के 25 वर्षों बाद भी जितना विकास होना चाहिए था नहीं हुआ,उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को यदि कुछ मिला है तो वह है केवल आश्वासन और कुछ नहीं 9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड के आंदोलनकारियों तथा पत्रकारों को भी सम्मानित करेगा भारतीय सर्व समाज महासंघ – रामकुमार वालिया

श्रमिक मंत्र,देहरादून। उत्तराखंड के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने वाले पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सर्व समाज रामकुमार वालिया ने कहा है कि आज उत्तराखंड के गठन के 25 वर्षों बाद भी प्रदेश का जितना विकास होना चाहिए था नहीं हुआ है इसके लिए सभी राजनीतिक दल दोषी है वालिया ने कहा कि मैं खुद भी एक आंदोलनकारी रहा हूं उत्तराखंड के आंदोलन में सर्व समाज के लोग थे केवल हमारा यही सपना था की लखनऊ में बैठकर कोई आदमी उत्तराखंड का विकास नहीं कर रहा है
हमारा अलग पहाड़ी राज्य बनाया जाए अलग से उसको फंड आवंटित किया जाए तथा पहाड़ की समस्या को समझने वाले लोग यहां शासन करें तभी पहाड़ का विकास संभव हो पाएगा न जाने कितने उत्तराखंड के आंदोलनकारी ने अपनी शहादत दी उनका भी यही सपना था कि हमारा पहाड़ी राज्य ऐसा राज्य बने जिसमें चहुमुखी विकास हो लेकिन ऐसा हुआ नहीं है आज भी हमारे पहाड़ की बहने कई स्थान पर चार-चार पांच-पांच किलोमीटर दूर से पानी भरकर ला रही है अपने जानवरों का चारा अपनी पीठ पर लाद कर ला रही है तथा मूलभूत समस्याओं का अभाव है इसके लिए यहां के सभी जनप्रतिनिधि दोषी हैं

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का आंदोलनकारी गरीब से और अधिक गरीब होता जा रहा है उसे ना कोई आर्थिक लाभ मिल रहा है ना कि कोई सम्मान इन्होंने कहा कि कई बड़े अधिकारी तो ऐसे हे जिन्होंने आंदोलनकारियों का शोषण करने का कार्य किया वही अधिकारी आज सत्ता के शिखर पर है तथा बड़ी संपत्तियों के भी मालिक भी बन गए है
यह दुर्भाग्य पूर्ण है आज प्रदेश के सभी राजनेताओं बुद्धिजीवियों पत्रकारों को इस विषय पर गहन चिंतन और मनन करना चाहिए उन्होंने कहा कि भारतीय सर्व समाज महासंघ अब आंदोलन कारियों को भी उनका हक दिलवाने की लड़ाई लड़ने का कार्य भी करेगा तथा 9 नम्बर राज्य स्थापना दिवस के दिन देहरादून में कुछ आंदोलन में सक्रिय रहे आंदोलन कारियों तथा आंदोलन में सराहनीय भूमिका अदा करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित करने का कार्य करेगा इसके लिए संस्था के जिला अध्यक्ष तथा निर्दलीय पार्षद विनोद रावत को भी कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश जारी किए गए है
वालिया ने आज यहां दून लाइब्रेरी परेड ग्राउंड में आयोजित उत्तराखंड विमर्श नामक सामाजिक कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी थे ,तथा अन्य अतिथि गणों में विधायक विनोद चमोली ,तथा विधायक श्री किशोर उपाध्याय प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे में भी भागीदारी की
