श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का प्रथम भव्य दीक्षांत समारोह 11 अप्रैल को
श्रमिक मंत्र,देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह मंगलवार 11 अप्रैल 2023 को होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी समारोह के मुख्य अतिथि व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत अति विशिष्ट अतिथि होंगे। विनोद चमोली, विधायक धर्म पुर, प्रो. डी.पी. सिंह, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान में शिक्षा सलाहकार, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश मुख्य वक्ता होंगे। दीक्षांत समारोह में 5386 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी, इनमें से 215 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया जाएगा। 34 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। एसजीआरआर विश्वविद्यालय के चार छात्रों को कुलाधिपति ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने दी।
डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय की ओर से समाज की दो विशिष्ट विभूतियों को डी.लिट. की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। पहली विभूति सुमित प्रजापति हैं। सुमित जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक हैं। उत्तराखण्ड के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश में नियमित नेत्र जाॅच शिविर, नेत्र आॅपरेशन, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संचालित करने में इनका अहम योगदान हैं। काबिलेगौर है कि सुमित प्रजापति स्वयं अब तक 50 से अधिक बार रक्तदान भी कर चुके हैं ।
डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय की ओर से समाज की दो विशिष्ट विभूतियों को डी.लिट. की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। पहली विभूति सुमित प्रजापति हैं। सुमित जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक हैं। उत्तराखण्ड के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश में नियमित नेत्र जाॅच शिविर, नेत्र आॅपरेशन, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संचालित करने में इनका अहम योगदान हैं। काबिलेगौर है कि सुमित प्रजापति स्वयं अब तक 50 से अधिक बार रक्तदान भी कर चुके हैं ।
सुमित ने अपनी शादी के दिन भी रक्तदान कर समाज के सामने एक नजी़र पेश की, उनसे प्रेरित होकर उनकी दुल्हन ने भी विवाह के दिन रक्तदान किया। सुमित प्रजापति का नाम वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें डी.लिट. की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। दूसरी विभूति संदीप गुप्ता हैं। संदीप गुप्ता,समाज सेवी,अन्न बचाओ अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। ’उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में’ के संदेश के साथ अन्न बचाओ मुहिम को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। संदीप गुप्ता शादी ब्याह व अन्य समारोहों में जाकर लोगों से भोजन को अनावश्यक बर्बाद न करने की अपील करते हैं। संदीप गुप्ता को भी एसजीआरआर विश्वविद्यालय की ओर से डी.लिट. की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा।