राज्य वन मुख्यालय में 8वें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल का घोषणा कार्यक्रम सुबोध उनियाल उत्तराखण्ड सरकार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

इसके तहत मुख्य रूप से फेस्टिवल की तिथियों की घोषणा व ‘फ्लायर की लॉचिंग हैं
इस अवसर पर उत्तराखंड बर्ड फेस्ट की वेबसाइट का भी लोकार्पण मंत्री द्वारा किया गया है

श्रमिक मंत्र,देहरादून। राज्य वन मुख्यालय में 8वें उत्तराखण्ड बर्ड फेस्टिवल का घोषणा कार्यक्रम सुबोध उनियाल मंत्री,वन,उत्तराखण्ड सरकार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसके तहत मुख्य रूप से फेस्टिवल की तिथियों की घोषणा व ‘फ्लायर की लॉचिंग हैं।

इस अवसर पर उत्तराखंड बर्ड फेस्ट की वेबसाइट का भी लोकार्पण मंत्री द्वारा किया गया है।उत्तराखण्ड राज्य की पक्षी प्रजाति की चेकलिस्ट व उनके ग्रन्थवृत्त का भी इस अवसर पर विमोचन सम्पन्न हुआ, जिसमें राज्य की 729 पक्षी प्रजाति चिन्हित हैं।

मंत्री ने अपने सम्बोधन में बर्ड फेस्टिवल आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पक्षी पर्यटन और संरक्षण को व राज्य की पक्षी प्रजातियों के पारिस्थितिकीय महत्व पर जोर देना है।

प्रथम बार यह कार्यक्रम पर्वतीय क्षेत्र में विभाग द्वारा आयोजित किया जाना निर्णीत हुआ है। राज्य के प्रमुख वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) धनन्जय मोहन के अनुसार 18-20 अक्टूबर के दौरान मसरी वन प्रभाग के विनोग में यह आयोजन किया जायेगा।

प्रमुख वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) के साथ ही नरेश कुमार,अपर मुख्य वन संरक्षक, ईकोटूरिज्म (वन मुख्यालय) व अन्य विभागीय अधिकारीगण की इस अवसर पर उपस्थिति रही।