नवीन घिल्डियाल को मिली मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी

वरिष्ठ पत्रकार नवीन घिल्डियाल को किसान यूनियन में मिली मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी

श्रमिक मंत्र,देहरादून। केदारपुरम एमडीडीए कॉलोनी में किसान यूनियन उत्तराखंड का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान किसान यूनियन में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नवीन घिल्डियाल को बनाया गया। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा कि संगठन का विस्तार किया जा रहा है। किसान यूनियन के कई मुद्दे हैं। फसल का ठीक भुगतान किसान को मिले। सरकार किसान को गन्ने का ठीक भुगतान करे। सरकार की योजनाओं का फायदा किसान को समय पर मिले। सरकार किसान की बात को ठीक से सुने। गेंहू की फसल का मूल्य ठीक से दिया जाए। सह मीडिया प्रभारी नवीन घिल्डियाल ने कहा कि में पहले से ही किसान रहा हूँ। आज देहरादून में आ गया हूँ। आज भी किसान के तौर पर हूँ। पहले से ही किसान हूँ और आज भी किसान हूँ। में अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से पालन करूंगा।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री तेजेन्द्र सिंह,प्रदेश सचिव राजू चौधरी,प्रदेश सचिव गुड्डू राव,मीडिया प्रभारी वीर सिंह चौहान,जागेश मंगाई,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजकुमार छाबड़ा आदि लोग शामिल रहे।