डीडी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
गढ़ी कैंट स्थित डीडी पब्लिक स्कूल में “आनंद उत्सव” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कविन्द्र सिंह मेहता (आरजे काव्या) ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीडी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री विनीता तोमर ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें मुन्ने बच्चों की सुन्दर प्रस्तुति से हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने स्टेज पर तारों की तरह चमकते हुए अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ। स्टूडेंट्स ने अपनी प्रस्तुति से बढ़ते हुए मोबाइल के दुष्प्रभाव को प्रदर्शित किया। कल्चरल प्रोग्राम में ‘ एक संसार; एक परिवार’ की तर्ज पर हवाईयन, स्पेनिश, अरेबिक, फ्लेमेंको, गढवाली, कुमाऊंनी, नेपाली सहित कई अन्य प्रकार के नृत्य प्रस्तुत कर वहां उपस्थित अभिभावकों और अन्य लोगों को आकर्षित किया। बच्चों ने एक बहुत ही मार्मिक प्रस्तुति नवजात बेटी की सुरक्षा पर देकर लोगों के आंखों में आसूं ला दिए। हमारे समाज की कुरीतियों पर यह एक बहुत बड़ा संदेश बच्चों ने अपने नाट्य प्रस्तुति के द्वारा दिया। मुख्य अतिथि आरजे काव्या ने कहा कि डीडी पब्लिक स्कूल ने “वसुधैव कुटुम्बकम” का संदेश देकर समाज और दुनिया को जोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को कठिन परिश्रम और ईमानदारी से अपने काम को करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि परिश्रम के द्वारा मिली उपलब्धि में शान, सुकून और सम्मान मिलता है। जिसकी अनुभूति आपको दिल से होगी। कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों का डीडी पब्लिक स्कूल के चेयरमैंन श्री जितेंद्र सिंह यादव ने अभिवादन किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को वार्षिकोत्सव और नवीन वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। शानदार सजावट और मनमोहक कार्यक्रम के लिए तैयार करने वाले टीचर्स को उनकी मेहनत के लिए सराहना की और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि डीडी पब्लिक स्कूल एक परिवार है। हम सभी इस परिवार के सदस्य हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हर एक बच्चे का सही तरीके से निर्देशन किया जाए और अच्छी शिक्षा के साथ ही अच्छे संस्कार भी देना हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम का संचालन डीडी पब्लिक स्कूल की को-ऑडिनेटर श्रीमती अदिति रावत ने किया। इस दौरान गढ़ी कैंट की पूर्व पार्षद राजेन्द्र कौर सोंधी, पूर्व पार्षद विष्णु प्रसाद गुप्ता, पूर्व पार्षद मेघा भट्ट, सूचना विभाग से हेमन्त चंदेल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में स्कूल के टीचर्स अंजना गुसाईं, अनुपमा शर्मा, हेमा पंत, प्रेरणा यादव, दीप्ति बिष्ट, नेहा यादव, संगीता कौर, ख्याति कक्कड़, जयति गोपाल राणा, भानु गुरूंग, साक्षी, नलिनी गुसाईं, नेहा शर्मा दीक्षा रावत, दीपा डेनियल, शिप्रा थापा, अयाज खान सहित स्कूल के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।